meeting-of-tribal-regional-development-department-concluded
meeting-of-tribal-regional-development-department-concluded

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की बैठक सम्पन्न

डूंगरपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक, अधिक्षिकाओं की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में ईडीपी सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने टीएडी के एडीईओ रणछोडलाल डामोर से छात्रावासों की गतिविधियों एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। इस पर एडीईओ डामोर ने बताया कि ओबरी ओर सीमलवाड़ा हॉस्टल जर्जर हो गये है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित हॉस्टल वार्डन से किराये का भवन देखकर उसके प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए पेयजल व्यवस्था, वॉशरूम की स्वच्छता एवं भोजनशाला में स्वच्छता का ध्यान रखा जायें। उन्होंने हॉस्टलों में आरो वॉटर कूलर की उपलब्धता, टीवी की उपलब्धता, इन्सीनेटर मशीन के शुरू होने, भोजन की नवीन मीनू, स्कूल ड्रेस, छात्रावास में आवास सामग्री, गद्दे, तकिये आदि, खाद्य सामग्री की उपलब्धता, छात्रावासों में समस्याओं की जानकारी, किचन गार्डन, स्टोर रूम, पूर्व में दी गई अग्रिम राशि की जानकारी, प्लेसमेंट एजेन्सी एवं हॉस्टल में प्रवेश संबंधित जानकारी ली गई। बैठक में एडीईओ डामोर ने बताया कि जिलेभर में 19 छात्रावास जर्जर है जिसमें से कुछ मरम्मत योग्य है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने अभिभावकों की बैठक लेने एवं बालिका छात्रावास में महिला अभिभावकों की ही बैठक लेने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने छात्रावास में समस्या शिकायत पेटी एवं सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन, अध्यापन एवं कोचिंग कराने को लेकर मार्डनों से जानकारी ली। बैठक में रघुनाथपुरा के हॉस्टल वार्डन ने पेयजल समस्या के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा में पीने का पानी फ्लोराईड युक्त आने से पीने के पानी की समस्या का सामना पड़ रहा है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एडीईओं को पेयजल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये है। बैठक में डूंगरपुर जिले की दस पंचायत समितियों के 58 छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं ने भाग लिया। हिंदुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in