medical-minister-expressed-concern-about-fast-growing-corona-infection
medical-minister-expressed-concern-about-fast-growing-corona-infection

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा मंत्री ने जताई चिंता

जयपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे पर चिंता प्रकट की है। चिकित्सा मंत्री ने सोमवार सवेरे पत्रकारों से बातचीत में चिंता जताई कि कोरोना छह महीने पुरानी स्थिति पर आ गया है। लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं। इस कारण कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। उन्होंने कहा कि मास्क टीके से भी अधिक कारगर है, इसलिए सभी को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करनी चाहिए। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य वर्तमान में हर दिन 70 हजार जांच को तैयार है। जल्द हम एक लाख की क्षमता विकसित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाना ठीक नहीं रहेगा। अगर हर शख्स गाइडलाइन की पालना करे तो कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से फैल रहे संक्रमण पर फोकस कर रहे हैं, इस पर रोक लगाएंगे। अब 7 लाख डोज हर दिन टीकाकरण करने की क्षमता विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी को 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एक-दूसरे को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। टीकाकरण की शुरुआत से ही राजस्थान इस अभियान में देश का अग्रणी राज्य रहा है। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है कि टीके के लिए पात्र हर व्यक्ति को कोविड टीका लगाया जाए, ताकि कोरोना का संक्रमण होने पर भी शरीर पर इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in