medical-checkup-camp-organized-in-reserve-police-line
medical-checkup-camp-organized-in-reserve-police-line

रिजर्व पुलिस लाईन में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट, जेएनयू हॉस्पिटल एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसकें सैकडों की संख्या में पुलिसकर्मी और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अमृता दुहन ने बताया कि पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है ताकि समय रहते हुए वे अपना उचित इलाज करवा सके। इस शिविर में 611 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में जेएनयू हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी, सामान्य रोग फिजिशियन, मनोरोग, नाक कान गला रोग, टी बी और छाती रोग, दंत रोग एवं यूरोलॉजी हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोगों से संबंधित जाँच कर इलाज के लिए परामर्श दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने पोस्ट कारोना जनित रोगों के लिये उचित परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में जेएनयू हॉस्पिटल के 20 विशेषज्ञ चिकित्सको, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ रामकिशोर जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुमन शर्मा, डॉ अभिषेक सहित 10 चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में पुलिस उपायुक्त अमृता दुहन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा सहित पुलिस कर्मियों ने अपनी चिकित्सा जांच करवाई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in