mbs-hospital39s-contractual-workers-boycotted-two-hours-of-work
mbs-hospital39s-contractual-workers-boycotted-two-hours-of-work

एमबीएस अस्पताल के संविदाकार्मिकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया

कोटा, 11 जून (हि. स.)। संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में शुक्रवार को संविदा कार्मिकों ने अचानक कार्य का बहिष्कार कर दिया। जिससे अस्पताल की व्यवस्था गड़बड़ा गई। कार्मिको में भुगतान में कटौती व एरियर संबंधित से समस्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल अधीक्षक नवीन सक्सेना के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। कार्मिकों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। एमबीएस अस्पताल में कार्यरत संविधाकर्मियों का वर्ष 2021 में जारी भुगतान में ठेका फार्म द्वारा कटौती किये जाने से कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते अस्पताल में सेवा दे रहे संविदा कार्मिक कार्य का बहिष्कार कर अस्पताल के बाहर जमा हो गए। संविदा कार्मिकों के अचानक कार्य छोड़कर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था गड़बड़ा गई। संविदा कार्मिकों के कार्य छोड़कर चले जाने से अस्पताल की ओपीडी के काउंटर, दवा काउंटर, एक्सरे विभाग आदि जगह लोगों की भीड़ जमा होने से यहां की कार्य व्यवस्था बिगड़ गई। घटना की जानकारी लगने पर अस्पताल अधीक्षक ने संविदा कर्मियों से बात कर शाम तक का समय मांगा और ठेकेदार से वार्ता कर कटे हुए वेतन का पुनः भुगतान करने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद संविदा कार्मिक अपने अपने काम पर लोटे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in