mayor-and-deputy-mayor-took-office-in-presence-of-state-president-dr-poonia
mayor-and-deputy-mayor-took-office-in-presence-of-state-president-dr-poonia

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां की मौजूदगी में मेयर व डिप्टी मेयर ने पदभार संभाला

अपडेट... अजमेर, 12 फरवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 12 फरवरी को अजमेर के प्रवास पर रहे, जहां उनकी उपस्थिति में अजमेर की नवनिर्वाचित मेयर बृजलता हाड़ा और डिप्टी मेयर नीरज जैन ने पदभार ग्रहण किया। डॉ. पूनियां ने मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षदों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कामना करता हूं कि आप सभी अजमेर शहर के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे एवं भाजपा संगठन से मिले संस्कारों के साथ जनता की उन्नति में भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर निगम में पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर डॉ. पूनियां ने कहा कि 90 निकायों में अजमेर में ही नगर निगम के चुनाव हो रहे थे, भाजपा के लिए अजमेर नगर निगम का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल था। अजमेर की जनता ने भाजपा को वोट देकर दोबारा से नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी है। 80 वार्डों में से 48 में भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। पूरी उम्मीद जताई कि भाजपा का बोर्ड जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और विकास की नई इबारत लिखेगा। इस अवसर पर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, शहर जिला अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अधिकारी-कर्मचारीगण और भाजपा के पार्षद उपस्थित रहे। इसके बाद डॉ. पूनियां ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के अवसर पर दरगाह में जियारत की एवं प्रदेश व देशवासियों की खुशहाली की इबादत की। इस दौरान डॉ. पूनियां का शानदार इस्तकबाल किया गया। दरगाह के खादिम सैयद बिलाल चिश्ती ने डॉ. पूनियां को जियारत करवाई। जियारत के बाद खादिमों की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा और अन्य खादिमों ने डॉ. पूनियां का इस्तकबाल किया। इस अवसर पर उन्हें फलों से भी तोला गया। जियारत के अवसर पर खादिमों ने पूनियां के स्वस्थ रहने और राजनीति में सफलता पाने की दुआ की। डॉ. पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूफीवाद से ही देश में भाईचारा कायम रह सकता है, ख्वाजा साहब ने अपने जीवन काल में सूफीवाद को बढ़ावा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in