material-kept-in-ash-from-sudden-fire-in-bsnl-wire-house
material-kept-in-ash-from-sudden-fire-in-bsnl-wire-house

बीएसएनएल के तारघर में अचानक लगी आग से राख हो गया रखा सामान

बीकानेर, 03 अप्रेल (हि.स.)। बीकानेर के कचहरी-कलक्ट्री परिसर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के तारघर में शनिवार को अचानक लगने आग से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस दौरान मशीनरी पर कोई खास असर नहीं होने से उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण कागजात भी आग की चपेट में आ गए। एक समय जब लैंडलाइन और मोबाईल का यहां उपभोक्ता केंद्र हुआ करता था जहां लोग बिल जमा कराने, मोबाईल की नई सिम और टेलीफोन कनेक्शन सम्बन्धी कार्य यहां होते थे, ऐसे में यहां काफी संख्या में कम्प्यूटर, फर्नीचर समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद रखे हुए थे वे भी जल गए। चौमंजिला के इस परिसर में एक मंजिल लगभग पूरी तरह जल गयी। बीएसएनएल एम्पलॉईज यूनियन (बीएसएनएलईयू) के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने कहा कि आग टेलीफोन की राजस्व शाखा में लगी है। पीछे ही एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा में धुंआ होने पर सायरन बजे और बैंककर्मियों की सजगता से सूचना मिली और आग पर काबू पाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in