maru-festival-laxita-becomes-miss-mumal-and-krishna-kumar-becomes-mr-desert
maru-festival-laxita-becomes-miss-mumal-and-krishna-kumar-becomes-mr-desert

मरू महोत्सव: लक्षिता बनी मिस मूमल और कृष्ण कुमार बने मिस्टर डेजर्ट

जैसलमेर, 25 फरवरी (हि.स.)। मारवाड़ के जैसलमेर जिले में चल रहे मरु महोत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता रही। स्थानीय परिधान में सजधज कर पहुंचे युवक युवतियों में खिताब पर कब्जा जमाने की होड़ मची थी। इन सभी के बीच लक्षिता सोनी मिस मूमल और कुष्ण कुमार पारीक मिस्टर डेजर्ट चुने गए। मरु महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार सुबह सोनार फोर्ट से शोभायात्रा के साथ आज के कार्यक्रमों का आगाज हुआ। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण ऊंटों पर सवार लोग रहे। रंगबिरंगी पोशाक और सजे हुए ऊंटों ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। शोभा यात्रा गोपा चौक होते हुए शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में आज बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में साफा बांध, मूमल महेन्द्रा, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल व मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी को मिस मूमल व मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का इंतजार था। रेगिस्तान की परम्परागत पोशाक के साथ शानदार मूंछ और दाढ़ी में मंच पर पहुंचे युवाओं ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। थोड़ी देर में कृष्ण कुमार पारीक के मिस्टर डेजर्ट चुने जाने की घोषणा का सभी ने कर्तल ध्वनि के साथ स्वागत किया। इसके बाद मिस मूमल प्रतियोगिता में जैसलमेर में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली लक्षिता सोनी ने बाजी मारी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in