marketing-network-will-be-strengthened-along-with-taking-the-dairy-network-to-the-village
marketing-network-will-be-strengthened-along-with-taking-the-dairy-network-to-the-village

डेयरी नेटवर्क को गांव गांव तक पहुंचाने के साथ ही विपणन नेटवर्क को मजबूत बनाया जाएगा

जयपुर, 23 जून (हि.स.)। माइंस व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि राज्य के डेयरी नेटवर्क को गांव गांव तक पहुंचाते हुए प्रदेश के पशुपालकों को दूध का लाभकारी मूल्य दिलाने के साथ ही डेयरी उत्पादों के विपणन नेटवर्क को विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां प्रदेश में नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, वहीं पहले चरण में 5 हजार डेयरी बूथों का प्राथमिकता से आवंटन किया जाएगा। माइंस व गोपालन मंत्री भाया बुधवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला दुग्ध संघों के अध्यक्षों व अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में खेती के साथ ही पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेयरी नेटवर्क को विस्तारित करने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 44 हजार राजस्व गांव है और मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा के अनुसार डेयरी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक जोड़ने के लिए रोडमेप तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। राज्य का सहकारी डेयरी आंदोलन देश का अग्रणी आंदोलन बने और समूचे देश में हमारे डेयरी उत्पादों की पहुंच और पहचान हो। उन्होंने जिला संघों के अध्यक्षों से आग्रह किया कि हमें आगे बढ़ने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। दूध और दूध उत्पाद सीधे आम आदमी के स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं ऐसे में प्रदेशवासियों को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज सरस उत्पादों की पहचान है और सरस दूध के साथ ही छाछ, पनीर सहित अन्य उत्पादों की घर घर में मांग बढ़ी है। ऐसे में हमें दूध और इससे जुड़े अन्य उत्पादों के विपणन व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के उपयोग, सहज उपलब्धता और व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देना होगा। उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में नवाचारों की विपुल संभावनाएं हैं और हमें नवाचारों को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहना होगा। वीडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान डेयरी संघों के अध्यक्षों ने प्रदेश के सहकारी डेयरी आंदोलन के विकास और विस्तार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ ही विभिन्न समस्याओं की और भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विश्वासस दिलाया की राज्य के डेयरी संघ मुख्यमंत्री की आशाओं, अपेक्षाओं व निर्देशों की पालना में सहभागिता निभाते हुए खरे उतरेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in