manish-chaudhary-of-congress-becomes-unopposed-chairman-in-mukundgarh
manish-chaudhary-of-congress-becomes-unopposed-chairman-in-mukundgarh

मुकुंदगढ़ में कांग्रेस के मनीष चौधरी बने निर्विरोध चेयरमैन

झुंझुनू, 04 फरवरी(हि.स.)। निकाय चुनावों में गुरूवार को कांग्रेस को पहली सफलता झुंझुनू जिले की मुकुंदगढ़ नगरपालिका में मिली है। जहां पर गुरुवार को कांग्रेस के मनीष चौधरी निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित घोषित हुए है। उन्होंने और उनकी पत्नी ने ही केवल चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। गुरुवार को उनकी पत्नी संजू ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। जिसके बाद मनीष चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। हालांकि कांग्रेस के बहुत कम पार्षद चुनाव जीतकर आए थे। लेकिन विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के कारण निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस के निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचन तक की स्थिति में पहुंच गई। गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी कपिल उपाध्याय ने मनीष चौधरी को निर्वाचित घोषित किया। मनीष चौधरी ने अपने निर्वाचन के बाद कहा कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ मिलकर वे कस्बे के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे। आपको बता दें कि मनीष चौधरी अपने परिवार के ऐसे चौथे सदस्य है। जो नगरपालिका चेयरमैन बने है। उनके पिता विष्णुकांत चौधरी, मां पार्वतीदेवी, चाची अनिता चौधरी पूर्व में चेयरमैन रह चुकी है। यह उनके परिवार का सफलता का चौका है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी समेत डॉ. शर्मा के समर्थक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in