महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश 6 अगस्त से
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश 6 अगस्त से

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश 6 अगस्त से

अजमेर, 28 जुलाई (हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में नए सत्र से कला संकाय में पांच नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 6 अगस्त से प्रारंभ होगी। कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय किया गया। विश्वविद्यालय आगामी सत्र से कौशल विकास व रोजगार उन्मुख नए पाठ्यक्रम जैसे स्नातक फाइन आर्ट्स वर्ग में टैक्सटाइल डिजाइन, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फोटोग्राफी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ एमएससी गणित, एमएससी भौतिक, एमएससी जियोग्राफी, एमए म्यूजिक, एमए ड्रॉइंग एन्ड पेंटिंग शुरू करेगा। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में इस बार एमबीए के साथ-साथ, एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन, एमबीए सर्विस मैनेजमेंट, एमबीए बिज़नेस इकॉनोमिक्स भी प्रारम्भ होंगे। कंप्यूटर विभाग में भी इस सत्र से एमसीए, एम टेक, बीसीए व पीजीडीसीए कोर्स प्रारम्भ होंगे। विश्वविद्यालय में सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों मेंआनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 300 रुपये प्रवेश शुल्क के साथ 6 अगस्त 2020 से प्रारंभ होगी तथा अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 होगी। प्रवेश प्रक्रिया, वांछित योग्यता , फ़ीस आदि सम्पूर्ण जानकारी विश्व विद्यालय की वेबसाइट www.mdsuajmer.ac.in या www.mdsuexam.org पर उपलब्ध है। कुलपति प्रो सिंह ने बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय के प्रति छात्रों का अधिकाधिक रुझान हो, अधिकाधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पर्याप्त संसाधनों का उपयोग कर सके, प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाने व विद्यार्थियों के प्रवेश संबधित समस्याओं के समाधान के लिए एक एडमिशन सेल का गठन भी किया गया, जिसमें प्रो प्रवीण माथुर (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) प्रोफ़ेसर अरविंद पारीक (चीफ प्रॉक्टर), डॉ अश्विनी तिवारी (पुस्तकालय अध्यक्ष ), डॉ राजू शर्मा (मीडिया प्रभारी) सम्मिलित किए गए हैं। बैठक में विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य की चिंता करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजन पर गहनता से विचार विमर्श किया गया तथा इसके लिए प्रोफेसर आशीष भटनागर, प्रोफेसर नीरज भार्गव, प्रोफेसर सुब्रोतो दत्ता, डॉ अश्विनी तिवारी की कमेटी बनाई गई है । कमेटी की अनुशंसा राज्य सरकार व राजभवन को प्रेषित की जाएगी तथा निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कुलसचिव संजय माथुर, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुब्रोतो दत्ता, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर लक्ष्मी ठाकुर, प्रोफेसर शिवप्रसाद, प्रोफेसर भारतीय जैन, प्रोफ़ेसर अरविंद पारीक, प्रोफेसर सुभाष चंद्र, डॉक्टर दीपिका उपाध्याय, डॉक्टर अश्विन तिवारी, डॉ. राजू शर्मा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in