महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय 22 व 23 को रहेगा बंद
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय 22 व 23 को रहेगा बंद

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय 22 व 23 को रहेगा बंद

अजमेर, 21 जुलाई(हि.स.)। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय आगामी दो दिन यानी 22 व 23 जुलाई को बंद रहेगा। विश्वविद्यालय में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा। विवि कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय परिसर को पूर्णतया सैनिटाइज किए जाने के दृष्टिगत दो दिवस अवकाश रखा जाएगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी राजूशर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी से जिले में बढ़ रहे संक्रमण एवं वर्तमान में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अनुभाग के अधिकारी व कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अन्य कार्मिकों के संक्रमित होने की संभावना के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार इस दौरान विश्व विद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी घर से ही अपने दायित्वों का पालन करेंगे। इन दो दिवस में विश्वविद्यालय में परिक्षात्मक कार्य भी 2 दिन तक स्थगित रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष गुप्ता/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in