madar-kolkata-madar-weekly-special-train-will-not-run-due-to-yas-cyclone
madar-kolkata-madar-weekly-special-train-will-not-run-due-to-yas-cyclone

मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा यास साइक्लोन के कारण नहीं चलेगी

अजमेर, 24 मई(हि.स.)। रेलवे द्वारा उड़ीसा के तट पर यास साइक्लोन की चेतावनी के कारण मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रद्द कर दी गई है। इसके अलावा अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09608, मदार-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल 24 मई 21 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09607, कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल 27 मई .21 को रद्द रहेगी। इसके अलावा अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के क्षेत्र में रेलखण्ड की सेक्शनल स्पीड बढने से जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में 28 मई 21 से जम्मूतवी से व 29 मई 21 से अजमेर से परिवर्तन किया गया है। परिवर्तन के पश्चात् अजमेर से निर्धारित समय पर संचालित होकर 40 मिनट पहले जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी से निर्धारित समय से 05 मिनट बाद संचालित होकर 10 मिनट पहले अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 28. मई 21 से जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय 18.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.15 बजे (05 मिनट बाद) प्रस्थान कर अगले दिन 12.20 बजे के स्थान पर 12.10 बजे (10 मिनट पहले) अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02421, अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 29 मई 21 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 14.05 बजे रवाना होकर अगले दिन परिवर्तित समय 08.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.35 बजे (40 मिनट पहले) जम्मूतवी पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in