loss-of-crores-in-disaster-jewelery-traders-asked-for-permission-to-open-shops-and-establishments
loss-of-crores-in-disaster-jewelery-traders-asked-for-permission-to-open-shops-and-establishments

आपदा में हो रहा करोड़ों का नुकसान, ज्वैलरी कारोबारियों ने दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने के लिए मांगी अनुमति

बीकानेर, 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के आपदा काल में राज्य सरकार के निर्देश पर लगाये गये जन अनुशासन पखवाड़े की पाबंदी के कारण करोड़ों का नुकसान झेलने को मजबूर हो रहे बीकानेर के ज्वैलरी कारोबारियों ने जिला कलक्टर से अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने के लिये छूट मांगी है। बुधवार को बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनिल सोनी और सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे ज्वैलरी व्यापारियों ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बीकानेर जिले में ज्वैलरी की तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया गया है। जबकि अप्रेल माह में सावों के सीजन को देखते हुए ज्वैलरी कारोबारियों ने शादी समारोह वाले परिवारों की ज्वैलरी के ऑर्डर ले रखे है, शादी वाले परिवारों को ऑर्डर की ज्वैलरी तैयार करके देनी है। मगर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत प्रशासन ने ज्वैलरी की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करवा रखे है। ऐसे मे ज्वैलरी कारोबारी शादी वाले परिवारों के ऑर्डर की ज्वैलरी तैयार नहीं कर पा रहे है। इससे ज्वैलरी कारोबारियों को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ रहा है और ग्राहकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बीकानेर जिले के ज्वैलरी कारोबारियों ने बीते साल भी कोरोना आपदा के दौर में राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन को अपना हर संभव सहयोग दिया था और इस बार भी महामारी की इस आपदा में हर संभव सहयोग के लिये तैयार है। इसलिये सावों के सीजन में ज्वैलरी कारोबारियों की मजबूरी को देखते हुए उन्हे जन अनुशासन पखवाड़े में अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान करें, इसके लिये ज्वैलरी कारोबारी कोरोना एडवाइजरी की पूर्णतया पालना के लिये तैयार है। ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया है कि बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में भी प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़े में ज्वैलरी कारोबारियों को दुकाने और प्रतिष्ठान खोलने के लिये दो घंटे की अनुमति प्रदान की है। अत: बीकानेर के ज्वैलरी कारोबारियों को भी सावों के सीजन में शादी वाले परिवारों की ज्वैलरी तैयार करने के लिये जन अनुशासन पखवाड़े में विशेष अनुमति प्रदान कर दुकानें प्रतिष्ठान खोलने की छूट दी जाये। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in