looting-of-millions-in-broad-daylight-from-businessman-revealed-in-twenty-four-hours-four-arrested
looting-of-millions-in-broad-daylight-from-businessman-revealed-in-twenty-four-hours-four-arrested

व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट का चौबीस घण्टे में खुलासा, चार गिरफ्तार

सीकर, 15 मई (हि.स.)। जिला पुलिस की सक्रियता ने चौबीस घण्टे में दिनदहाड़े हुई लाखों की डकैती की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जिले के लक्ष्मणगढ कस्बे में शुक्रवार को एक अनाज व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई लाखों की डकैती के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही सीकर झुन्झुनू व नागौर जिलों की थानापुलिस को सक्रिय किया गया। साईबर टीम व मुखबिरों की सूचना पर आरोपितों के नागौर जिले की ओर जाने की जानकारी पर धोद, दांतारामगढ व मौलासर पुलिस की टीमों ने पीछा कर ग्राम मोडियावट पुलिस थाना मौलासर जिला नागौर में गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपित आदतन अपराधी है जिन्हें बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में राजेन्द्र उर्फ कालू पुत्र नेमीचन्द जाट उम्र 24 वर्ष निवासी खेड़ी दन्तूजला, पंकज कुमार ताखर पुत्र ताराचन्द जाट उम्र 25 वर्ष निवासी बादूसर, पवन कुमार पुत्र हनुमानप्रसाद बलाई उम्र 23 वर्ष निवासी बादूसर (सभी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ-सीकर) तथा औम प्रकाश गोस्वामी पुत्र गोपालपुरी गौस्वामी उम्र 35 वर्ष निवासी मोडियावट पुलिस थाना मौलासर जिला नागौर है। आरोपितों से लूटी की राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। घटनाक्रम के अनुसार अनाज के थोक व्यापारी प्रमोद कुमार चिराणिया पुत्र श्रीराम लाल चिराणिया अपने दो निकट परिवारजनों के साथ दोपहर करीब साढे बारह बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। उस दौरान कार सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल व अन्य हथियारों से हमला कर तीन थैलों में भरी करीब बत्तीस लाख रुपये की राशि लूट ली। पुलिस ने डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in