Liquor Dukhantika: 3 policemen, 13 employees including District Excise Officer suspended, SDM APO
Liquor Dukhantika: 3 policemen, 13 employees including District Excise Officer suspended, SDM APO

शराब दुखांतिका : 3 पुलिसकर्मी, जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, एसडीएम एपीओ

भरतपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में शराब दुखांतिका मामले में 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत आबकारी विभाग के 13 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही रूपवास एसडीएम को एपीओ किया गया है। मामले की जांच भरतपुर के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है, साथ ही दुखांतिका में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और पीडि़तों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार शराब दुखांतिका मामले में भरतपुर के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी एवं एनफोर्समेंट ऑफिसर राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर रेवत सिंह राठौड़, बयाना आबकारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, रूपवास में आबकारी एनफोर्समेंट थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित किया गया है। साथ ही, रूपवास पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया है। वहीं, रूपवास एसडीएम ललित मीणा को एपीओ किया गया है। शराब दुखांतिका में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और अन्य पीडि़तों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को शराब दुखांतिका में मृतकों की संख्या 8 हो गई। इसके बाद आबकारी आयुक्त जोगाराम भी घटनास्थल चक सामरी गांव पहुंचे। राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने भी गांव पहुंचकर मृतकों व पीडि़तों के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर शराब दुखांतिका मामले में गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भरतपुर सहित प्रदेश के सभी सीमावर्ती और अवैध शराब संभावित क्षेत्रों में अभिलंब अभियान चलाकर अवैध शराब की रोकथाम और इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अत्यंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in