legislator-chaudhary39s-strike-continues-on-third-day-said---till-the-demands-are-not-accepted-i-will-not-withdraw
legislator-chaudhary39s-strike-continues-on-third-day-said---till-the-demands-are-not-accepted-i-will-not-withdraw

विधायक चौधरी का धरना तीसरे दिन भी जारी, कहा-जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, नहीं हटूंगा

बाड़मेर, 24 मई (हि.स.)। राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी निजी कम्पनी केयर्न एनर्जी के खिलाफ धरने पर डटे हुए हैं। गुड़ामालानी विधानसभा के रागेश्वरी टर्मिनल पॉइंट पर हेमाराम चौधरी आधुनिक अस्पताल और रोजगार की मांग को लेकर पिछले 72 घंटे से धरने पर बैठे हैं। तीन दिन बीत जाने के बाद भी कम्पनी के अधिकारियों के साथ और हेमाराम चौधरी की मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। विधायक चौधरी का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक वे इस धरने से नहीं हटेंगे। क्योंकि इससे पहले भी वे कई बार इन कम्पनियों को खत लिख चुके हैं, लेकिन कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। कम्पनियां किसानों की हजारों बीघा जमीन लेकर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रही है। सीएसआर फंड पर हमारा हक है, जो हम मांग रहे हैं। इसमें कोई भी नाजायज मांग नहीं है। विधायक चौधरी सोशल मीडिया से लगातार अपील कर रहे हैं कि धरना स्थल पर किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति नहीं आए, क्योंकि इस समय महामारी का दौर चल रहा है। वह अकेले ही धरना स्थल पर बैठे है। गुड़ामालानी के उपखंड अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी लगातार कम्पनियों के साथ वार्ता कर हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे हैं लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in