last-date-for-admission-in-ignou-extends-to-30-april
last-date-for-admission-in-ignou-extends-to-30-april

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रेल तक बढ़ी

जोधपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए जनवरी 2021 सत्र के बीए, बीकॉम, बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए है। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली के नोटिस जारी कर जनवरी 2021 सत्र के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संचालित एससीएसपी एवं टीएसपी योजना के तहत कला में स्नातक, वाणिज्य में स्नातक, विज्ञान में स्नातक, एचआईवी और परिवार शिक्षा में डिप्लोमा, इवेंट प्रबंधन में डिप्लोमा, मास प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा, उर्दू भाषा में डिप्लोमा, शैक्षिक प्रबंधन और प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, शिक्षा प्रोद्योगिकी में स्नातकोतर डिप्लोमा, गांधी और शांति अध्ययन में स्नातकोतर डिप्लोमा, उच्च शिक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पौढ़ शिक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पर्यावरण और सतत विकास में स्नातकोतर डिप्लोमा, सूचना सुरक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पेटेंट बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में स्नातकोतर डिप्लोमा, अंग्रेजी में डिप्लोमा (क्रिएटिव राइटिंग), पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए हैं जिसकी सूचना इग्नू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की वेबसाइट पर जा कर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इग्नू द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश ले सकेंगे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के विभिन्न बैचलर पाठ्यक्रमों/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एव मास्टर डिग्री सत्र जनवरी 2021 के लिए आवेदन की तिथि 30 अप्रैल है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in