lab-technician-awarded-for-outstanding-work-during-corona
lab-technician-awarded-for-outstanding-work-during-corona

कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन सम्मानित

जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लैब टेक्नीशियन दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना महामारी के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रेष्ठ लैब टेक्नीशियन को गुरुवार को कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुये प्रतीकात्मक रूप से प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सिद्दार्थ महाजन ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निदेशक अराजपत्रित मुकुल शर्मा भी मौजूद थे। चिकित्सा मंत्री रघ शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में सेम्पल कलेक्शन एवं उनकी समुचित जांच सेवाएं उपलब्ध कराने में लेब टेक्नीशियन का विशेष योगदान है। कोरोना की सेम्पलिंग एवं समय पर रिपोर्ट मिलने से कोरोना के शीघ्र उपचार में काफी मदद मिलती है। निदेशक (अराजपत्रित) मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले से एक लैब टेक्नीशियन का चयन किया गया है। प्रतीकात्मक रूप में आज एसएमएस के वरिष्ठ एलटी लाल चंद सबल एवं जेके लोन के तकनीकी सहायक श्याम सुंदर को प्रशस्ति पत्र दिये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in