lab-named-after-goddess-of-knowledge-saraswati-gyanam
lab-named-after-goddess-of-knowledge-saraswati-gyanam

ज्ञान की देवी सरस्वती के नाम पर रखा गया लैब का नाम ज्ञानम

अजमेर, 16 फरवरी(हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय में मंगलवार को नवनिर्मित कंप्यूटर लैब कैंटीन का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि ज्ञान की देवी सरस्वती और बसंत पंचमी के उपलक्ष में दयानंद महाविद्यालय में अल्ट्रा मॉडर्न कंप्यूटर लैब ज्ञानम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोषनीवाल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव तोषनीवाल थे । तोषनीवाल द्वारा दयानंद महाविद्यालय के छात्रों को अपने इंडस्ट्रीज में ट्रेनिंग देने का एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया । उन्होंने कहा कि दयानंद महाविद्यालय के छात्रों को तोषनीवाल इंडस्ट्रीज विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारियों के साथ उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेगा । महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संतकुमार ने बताया कि इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय के परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंटीन चाय जंक्शन का भी उद्घाटन भी मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। मंच का संचालन डाॅ. मेघना टंडन द्वारा किया गया। इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ एन के सिंह, डॉ. रफीक मोहम्मद डॉ. वीके वर्मा सुनील शर्मा. डॉ प्रीति सिंह, डॉ कविता शर्मा संचिता रोज डॉ. एजुकेशन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे। हिन्दुस्थानसमाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in