kovid-vaccination-enthusiasm-in-health-workers
kovid-vaccination-enthusiasm-in-health-workers

कोविड टीकाकरण: हैल्थ वर्कर्स में दिखा उत्साह

जोधपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के चौथे दिन शुक्रवार को भी वैक्सीन लगवाने में हैल्थ वर्कर्स में उत्साह दिखाई दिया। आज महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा सहित कई चिकित्सकों ने टीका लगवाया। आज पूर्व में चल रही साइट का परिवर्तन करते हुए नई साइट का चयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनशन अभियान का देशव्यापी शुभारंभ 16 जनवरी को किया गया था। इस अभियान के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप जोधपुर पहुंच गई है। कोविड वैक्सीनशन अभियान के प्रथम चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नौ टीकाकरण केंद्रों की अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर जिले में एम्स, मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी, मंडोर सैटेलाइट अस्पताल, यूसीएचसी रेजीडेंसी, निजी अस्पताल गोयल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लूणी ब्लॉक के झंवर, फलोदी ब्लॉक के लोहावट, बाप ब्लॉक के बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन सत्र आयोजित किए गया। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया। आज एमजीएम में वैक्सीनेशन का प्रथम टीका डॉक्टर राजश्री बेहरा को लगाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अभियान के अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की टीकाकरण साइट में परिवर्तन किया गया है ताकि अधिक से अधिक संस्थानों को टीकाकरण के लिए तैयार किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in