अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार से होगा 2 सप्ताह का लॉकडाउन
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार से होगा 2 सप्ताह का लॉकडाउन

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार से होगा 2 सप्ताह का लॉकडाउन

अलवर, 29 जुलाई (हि.स.)। अलवर शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए उसे रोकने के लिए 30 जुलाई से 12 अगस्त तक कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन किया जाएगा। जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने आगामी 30 जुलाई की सुबह 4 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक 2 सप्ताह का लॉक डाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के करीब 28 वार्ड शामिल हैं। हालांकि जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी जरूरी दुकाने चिकित्सालय, लैब, केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, पशु चिकित्सा की दवाइयां आदि की दुकानें 24 घंटे खुले रहेंगी। इसके साथ ही क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाएं जैसे किराना की दुकान, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दूध की डेयरी आदि की दुकानों को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक खुलने की अनुमति रहेगी। किराना व्यापारी इसी समय की अवधि में गोदाम से स्वयं की दुकान तक सामान लाने की अनुमति रहेगी। लॉकडाउन में क्षेत्र में फल सब्जी की आपूर्ति हाथ रैली के माध्यम से प्रातः 7 से 11 बजे तक डोर टू डोर की जा सकेगी। शहर का यह एरिया आता है कोतवाली क्षेत्र में अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 2 लाख लोग निवास करते हैं। वहीं शहर का 70 फ़ीसदी मुख्य बाजार का एरिया इसी क्षेत्र में लगता है। शहर के जेल चौराहे से लेकर धोबी कट्टा, काली मोरी से राजर्षि कॉलेज तक, एसएमडी चौराहे से घोड़ाफेर और अखेपुरा, लाल खान, पुलिस लाइन, अशोका टॉकीज, बस स्टैंड, मालाखेड़ा बाजार, बजाजा बाजार, सराफा बाजार, रामानंद मार्केट, रोड नंबर 2, केडलगंज, चर्च रोड, मन्नी का बड़, कंपनी बाग, स्कीम नम्बर एक, दो, चार व स्कीम 10 ए और 10बी, इंदिरा कॉलोनी, केशव नगर, दाउदपुर फाटक से काली चौराहे तक का क्षेत्र आता है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में लोक डाउन के दौरान करीब 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया जाएगा। लोग सुबह 7 बजे से 11बजे तक बाजारों में खरीदारी के नियम निकल सकेंगे। लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने और दुपहिया वाहन पर एक से अधिक व्यक्ति के घूमने पर पाबंदी रहेगी। लॉक डाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in