kisan-mahapanchayat-will-conduct-satyagraha-at-jantar-mantar-on-13
kisan-mahapanchayat-will-conduct-satyagraha-at-jantar-mantar-on-13

किसान महापंचायत 13 को जंतर-मंतर पर करेगी सत्याग्रह

जयपुर, 07 अप्रैल (हि. स.)। किसान महापंचायत 13 अप्रैल को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि सत्याग्रह से पूर्व प्रदेश के सभी जिलों सीकर, दूदू, पाली, चित्तौडग़ढ़, सवाई माधोपुर और भरतपुर आदि में सत्याग्रहियों की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। महात्मा गांधी के दांडी मार्च से प्रेरणा लेते हुए महापंचायत ने सत्याग्रह आरंभ करने का निर्णय किया है, क्योंकि किसान हितों के लिए लोकप्रियता का मोह छोडक़र सत्याग्रह पर चलने से ही समाधान संभव है। सरकार की संवेदना जगाने, शासन करने वालों की आत्मा को जागृत करने के लिए सत्याग्रह में नियमित प्रार्थना सभा, उपवास, धरना, अनशन, प्रदर्शन आदि शांतिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले भी जयपुर के दूदू से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए आंदोलन आरंभ हुआ था। इसी क्रम में किसानों की सुनिश्चित आय और मूल्य अधिकार विधेयक 2012 का प्रारूप तैयार हुआ, उसी के आधार पर 8 अगस्त 2014 को एक निजी विधेयक को लोकसभा में सर्वसम्मत रूप से विचारार्थ स्वीकार किया गया था। 25 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय में न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद पर गारंटी का कानून बनाने पर सहमति बनी थी। किसान संगठनों का समूह बनना आरंभ हुआ। पांच जून को केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र-एक बाजार के नाम पर तीन नए कानून लागू कर दिए। जिसके विरोध में अब आंदोलन चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in