Kendriya Vidyalaya essential for improving educational quality- MP Diyakumari
Kendriya Vidyalaya essential for improving educational quality- MP Diyakumari

शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्रीय विद्यालय आवश्यक- सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द/जयपुर, 16 जनवरी(हि.स.)। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय खोले जाने चाहिए। राजसमन्द क्षेत्र के मेडता, राजसमन्द और भीम में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र खुले उसके लिए एक बार फिर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात करेगी। फिलहाल मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय खुलने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने हेतु यहां के लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। केंद्रीय विद्यालय की उच्च शिक्षा गुणवक्ता एवं क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए पिछले दिनों सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिख कर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह किया था। सांसद दीयाकुमारी द्वारा लिखे पत्र पर केंद्रीय मंत्री के संज्ञान लेने के बाद जिला कलेक्टर नागौर ने अपनी देखरेख में एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर को भिजवा दी गई, जो अब शीघ्र ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भिजवाई जाएगी। इसी तरह की प्रक्रिया भीम और राजसमन्द में प्रारम्भ होने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in