kayastha-breath-bank-started-service
kayastha-breath-bank-started-service

कायस्थ ब्रेथ बैंक की सेवा शुरू

जोधपुर, 06 मई (हि.स.)। वर्तमान समय में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मुस्कान ग्रुप और मनस्वी संगठन द्वारा समाज के लिए स्थापित किए ब्रेथ बैंक ने ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन प्राप्त होने पर विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य आरंभ कर दिया है। मुस्कान ग्रुप के संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर और मनस्वी संगठन की मुक्ता माथुर ने बताया कि 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन के निर्धारित लक्ष्य की शेष मशीन एक सप्ताह में आ जाएगी तब बेहतर तरीके से ब्रेथ बैंक की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।इस अवसर पर कायस्थ जनरल सभा अध्यक्ष नरेश माथुर, समाजसेवी राजेंद्र कोमल, विकास माथुर, ब्रेथ बैंक के प्रभारी डॉक्टर प्रतीक, ब्रजेश नेपालिया और रमेश माथुर भी उपस्थित रहे। डॉक्टर प्रतीक ने मशीन की कार्यप्रणाली से विस्तार से समझते हुए उपयोग करने के तरीके का वीडियो भी शेयर किया और आश्वस्त किया कि सामान्य परिस्थिति में बिना किसी विशेषज्ञ की सहायता के घर के सदस्य इस को उपयोग में ले सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in