Judicial work will start in High Court from Monday: hearing from VC
Judicial work will start in High Court from Monday: hearing from VC

हाईकोर्ट में सोमवार से शुरू होगा न्यायिक कामकाज: वीसी से होगी सुनवाई

जोधपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ तथा जयपुर पीठ में शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से न्यायिक कामकाज शुरू होगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फिलहाल 8 जनवरी तक दोनों पीठ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई होगी। अधीनस्थ अदालतों में शनिवार से न्यायिक कार्य शुरू हो गया था। हाईकोर्ट में पक्षकार और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सुनवाई शुरू होने तक अगले दिन अत्यावश्यक मामलों को सूचीबद्ध करवाने के लिए अधिवक्ता हाईकोर्ट वेबसाइट के होम पेज पर अर्जेंट लिस्टिंग ऑप्शन पर दोपहर 12.30 बजे तक अनुरोध कर सकेंगे, जिन्हें सबंधित रोस्टर की पीठ के ध्यान में लाया जाएगा। पीठ के आदेश के अनुरूप मामले सूचीबद्ध किए जाएंगे। नए मामले दायर करने के लिए ई फाइलिंग काउंटर खुला रहेगा। हालांकि हाईकोर्ट प्रशासन ने ई फाइलिंग को प्राथमिकता देने तो कहा है। कोर्ट फीस ई पेमेंट फेसिलिटी के जरिए जमा करवाई जा सकेगी। वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए सिस्को वेबैक्स एप्लीकेशन मध्यम रहेगा। अधिसूचना के अनुसार 8 जनवरी तक अपील या पुनरीक्षण याचिका में आरोपी को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in