judicial-staff-will-lodge-a-protest-by-tying-a-black-band
judicial-staff-will-lodge-a-protest-by-tying-a-black-band

न्यायिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर दर्ज कराएंगे विरोध

जयपुर, 24 जून (हि.स.)। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से लोक अदालत का मानदेय देने में मनमर्जी का आरोप लगाते हुए इसके बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। संघ ने घोषणा की है कि आगामी दस जुलाई को प्रस्तावित और भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ ही मासिक लोक अदालत में कर्मचारी भाग नहीं लेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी ने बताया कि 23 फरवरी 1991 के आदेशानुसार हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालत के लिपिक वर्गीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर माह आयोजित होने वाली लोक अदालत के मानदेय के रूप में दो दिन के अतिरिक्त वेतन का भुगतान किया जाता है। वहीं अब राष्ट्रीय स्तर पर भी वर्ष में चार बार लोक अदालत आयोजित की जाती है। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कुछ कर्मचारियों को ही भुगतान किया जाता है, जबकि इसमें सभी कर्मचारी काम करते हैं। इसलिए कर्मचारी संघ की ओर से तीस जून को आधे घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 10 जुलाई तक कर्मचारी रोजाना काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in