jodhpur-railway-division-broke-its-own-record-created-a-new-record-of-maximum-freight-in-one-day
jodhpur-railway-division-broke-its-own-record-created-a-new-record-of-maximum-freight-in-one-day

जोधपुर रेल मंडल ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा, एक दिन में अधिकतम माललदान का नया कीर्तिमान बनाया

जोधपुर, 01 अप्रैल (हि. स.)। जोधपुर रेल मंडल ने एक दिन में अधिकतम माल लदान का नया कीर्तिमान बनाया। बुधवार 31 मार्च को एक दिन में 18 रैक माल लदान कर नया रिकार्ड बनाया। इससे पूर्व 18 मार्च को जोधपुर मंडल पर एक दिन में अधिकतम कुल 14 रैक माल लदान किया गया था। 31 मार्च को एक दिन में 45072 टन माल लदान किया गया जिससे 6 करोड़ 61 लाख 06 हजार 482 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। जोधपुर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट द्वारा रेलवे से नये ग्राहकों को जोडऩे और नये स्टेशनों से नई वस्तुओं के माल लदान शुरु करने से 31 मार्च को 18 रैक में 808 वैगन माल लदान किया गया, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट द्वारा रेलवे ग्राहकों तथा उपयोगकर्ता से लगातार सम्पर्क बनाये रखने तथा सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने से माल लदान में तेजी आई है। इसके फलस्वरुप नये उत्पादों का तथा कुछ नये रेलवे स्टेशनों से प्रथम बार माल लदान प्रारम्भ हुआ है। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक गजराज सिंह चारण ने बताया कि जोधपुर रेल मंड़ल के सोनू (जैसलमेर) स्टेशन से 3 रैक लाइम स्टोन, भदवासी से 1 रैक लाइम स्टोन, थैयात हमीरा से 1 जिप्सम रैक, मेड़ता सिटी से 1 किंल्कर रैक, नावां से 1 रैक सॉल्ट, गोटन से 1 सीमेंट रैक, 2 रैक रेलवे डीएमटी तथा भगत की कोठी से 8 रैक कंटेनर लदान किये गये। इस प्रकार कुल 18 रैक के 808 वैगन माल लदान एक दिन में किया गया। एक दिन में इस रिकार्ड 16 रैक में 751 वैगन लदान के जरिए भारतीय रेलवे को 6,61,06,482 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in