जेएनवीयू में नया शैक्षणिक सत्र एक सितम्बर से
जेएनवीयू में नया शैक्षणिक सत्र एक सितम्बर से

जेएनवीयू में नया शैक्षणिक सत्र एक सितम्बर से

जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सभी छात्रों को प्रमोट करने का सुझाव मांगा है। सरकार की ओर से दिशा निर्देश मिलते ही छात्र छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित कर एक महीने में अंक तालिकाएं जारी कर दी जाएगी। विवि प्रशासन एक सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की कवायद कर रहा है हालांकि यह ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन। इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इधर विवि प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन जारी करके छात्रों को प्रवेश शुल्क दो किश्तों में जमा करवाने की छूट दे दी है। हालांकि विवि में प्रोविजनल प्रवेश जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हो गया था और अब तक तीन बार प्रवेश शुल्क जमा करवाने की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अंतिम तिथि 22 जुलाई को समाप्त हो गई। इस दरम्यान स्नातक के अधिकांश छात्र छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है लेकिन स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को इससे कुछ फायदा मिलने की उम्मीद है। विवि प्रशासन ने नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा के लिए पेपर छपवाना, उत्तर पुस्तिकाएं छपवाना जैसी काफी तैयारियां पूरी हो गई थी, जिसमें परीक्षा शुल्क का उपयोग हो गया। ऐसे में परीक्षा शुल्क माफ नहीं किया जा सकता। विवि प्रशासन ने यह गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दी। नोटिफिकेशन में लिखा है कि राज्य सरकार आदेश देती है तो परीक्षा शुल्क माफ कर दिया जाएगा। मार्च से लेकर सितम्बर 2020 के दौरान जिन पीएचडी विद्यार्थियों को कोई शुल्क जमा करवाना था और वंचित रह गए, उनको विलम्ब शुल्क में छूट दी गई है। वे अपनी सामान्य फीस ही जमा करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in