jnvu-opens-examination-portal-hardcopy-will-be-submitted-by-june-22
jnvu-opens-examination-portal-hardcopy-will-be-submitted-by-june-22

जेएनवीयू ने खोला परीक्षा पोर्टल: 22 जून तक जमा होगी हार्डकॉपी

जोधपुर, 12 जून (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने अपना परीक्षा पोर्टल फिर से खोल दिया है। कोविड-19 के कारण परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित रहे परीक्षार्थी अब 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद 22 जून परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करा सकेंगे। यह सुविधा जोधपुर एवं संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और बाड़मेर जिले के वार्षिक परीक्षा पद्धति, सेमेस्टर पद्धति, नियमित/भूतपूर्व/स्वयंपाठी सभी तरह के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। सभी विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। नियमित विद्यार्थी पांच गुना परीक्षा शुल्क वहन करेगा। स्वयंपाठी और भूतपूर्व विद्यार्थी सात गुना परीक्षा शुल्क सहित आवेदन कर सकेगा। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के एम.ए., एम.एससी, एम.कॉम प्रथम वर्ष, अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थी को नियमित शुल्क के अलावा 50 रुपए विलंब शुल्क के देने होंगे। इसमें एम.ए., एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर तथा एमपीएड, बीपीएड. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भी 50 रुपए विलंब शुल्क सहित आवेदन लिया जाएगा। पीजीडीआरपी एवं एडीसीजीसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। एम.बी.ए. (एफ.एम.) प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in