अजमेर में जेएलएन अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले
अजमेर में जेएलएन अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले

अजमेर में जेएलएन अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले

अजमेर, 01 जुलाई (हि.स.)। अजमेर में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर 10 रोगी एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के हृदय रोग विभाग का एक चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं। नर्सिंगकर्मी का निवास पुष्कर में होने से यह भी बड़ा झटका है। पुष्कर अभी तक कोरोना से सुरक्षित था। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मिले थे। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ संजीव माहेश्वरी ने बताया कि कुल 10 रोगी पॉजिटिव मिलेे हैं। चिकित्सालय के चिकित्सक व महिला नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव मिली हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों से पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करके उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजमेर के वैशाली नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष यहीं से ही 59 वर्षीय महिला व एक अन्य पुरुष शामिल हैं। रामनगर नरसिंहपुरा निवासी 70 वर्षीय महिला,जवाहर नगर शास्त्री नगर निवासी 28 वर्षीय पुरुष,खादिम मोहल्ला दरगाह बाजार निवासी 62 वर्षीय पुरुष,कुमावतों का नया गांव केकड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक, पुष्कर के चावंडिया निवासी 40 वर्षीय पुरुष, निराला आवासीय योजना के पीछे कोटडा निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा चंद्रवरदाई नगर ए ब्लॉक निवासी 49 वर्षीय पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। ज्ञातव्य है कि ये सभी रोगी नए इलाकों से हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हलचल मच गई है। तीर्थनगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम बांसेली ग्राम पंचायत के कोठी में 25 दिनों बाद फिर कोरोना पोजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है। यहां 27 वर्षीय नर्सिंगकर्मी युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग सावचेत हो गया है। पुष्कर हॉस्पिटल के डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर सेम्पल लिए जाएंगे। वहीं पूरे क्षेत्र को तुरन्त सैनिटाइज करवाया जा रहा है। एसडीएम दिलीप सिंह ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बेरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in