jindpur-participation-housing-scheme-of-pindwada-to-be-occupied-by-july-2021-minister-of-autonomous-governance
jindpur-participation-housing-scheme-of-pindwada-to-be-occupied-by-july-2021-minister-of-autonomous-governance

पिंडवाडा की जनापुर सहभागिता आवास योजना में जुलाई 2021 तक मिलेगा कब्जा : स्वायत्त शासन मंत्री

जयपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सहभागिता आवास योजना के तहत जनापुर, पिंडवाडा में जिन लोगों द्वारा संपूर्ण राशि जमा करा दी गई हैं, उन्हें जुलाई 2021 तक मकान का कब्जा दे दिया जायेगा। धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 632 आवासों का निर्माण किया जाना था, जिसके लिए 569 लोगों ने ही आवेदन किया। इनमें से भी मात्र 230 आवंटियों द्वारा ही संपूर्ण राशि जमा कराई गई। सभी आवंटियों द्वारा कुल लगभग 15 करोड की राशि जमा हुई, लेकिन राशि कम जमा होने के कारण बिजली, पानी तथा अतिरिक्त बाह्य कार्य जैसी सुविधायें अब तक पूर्ण नहीं हो सकी हैं। उन्होंने बताया कि आवासों में फ्लोेरिंग, दरवाजे-खिडकियों आदि का काम हो चुका है, परन्तु बिजली-पानी के कनेक्शन नहीं होने के कारण कब्जा नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि यह योजना वर्ष 2013 में प्रारम्भ हुई थी जिसे वर्ष 2016 में पूरा किया जाना था। जिन आवंटियों द्वारा अब तक पूरी राशि जमा नहीं कराई गई हैं, उन्हें कई बार नोटिस भी जारी किये गये हैं। उन्होंने सदस्यों द्वारा कब्जे देने के लिए जुलाई माह ही क्यों निर्धारित किया इस प्रश्न के जवाब में कहा कि हमें उम्मीद है कि सभी कार्य जुलाई माह तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। इससे पहले विधायक समाराम गरासिया के मूल प्रश्न के जवाब में धारीवाल ने बताया कि सहभागिता आवास योजना (पीपीपी), मण्डल-द्वितीय, पिण्डवाडा में 230 आवंटियों द्वारा सम्पूर्ण राशि, 205 आवंटियों द्वारा 50 प्रतिशत राशि एवं 161 आवंटियों द्वारा 50 प्रतिशत से कम राशि जमा करवायी गई है। आवंटियों द्वारा सम्पूर्ण राशि जमा नहीं करवाये जाने के कारण आवासों का निर्माण कार्य अपूर्ण है, इसके साथ ही बाहरी विकास कार्यों का सम्पादन भी अभी पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका, पिण्डवाडा द्वारा समस्त बाहरी विकास कार्यों एवं विकासकर्ता के माध्यम से आवासों के शेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये जिन आवंटियों द्वारा सम्पूर्ण राशि जमा करवा दी गई है, उनको माह जुलाई, 2021 तक कब्जा सुपुर्द किया जाना प्रस्तावित है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in