jee-men39s-be-and-betac-exams-begin-at-two-examination-centers
jee-men39s-be-and-betac-exams-begin-at-two-examination-centers

जेईई मेन्स बीई व बीटैक की परीक्षा दो परीक्षा केंंद्रों पर शुरू

जोधपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। देश की आइआइटीज, एनआईटीज सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा जेईई मैन-2021 के अंतर्गत बीई/बीटैक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। शहर के दो परीक्षा केन्द्रों पर हो रही यह परीक्षा तीन दिन तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन-2021 मंगलवार से शुरू हो गई थी जिसमें पहले दिन दोनों ही पारियों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा थी। बुधवार से बीई/बीटैक की परीक्षा शुरू हुई। यह तीन दिनों तक छह पारियों में चलेगी। जेईई मैन-2021 परीक्षा के लिए जोधपुर शहर में दो परीक्षा सेंटर बनाए गए है। बनाड़ रोड स्थित इयोन डिजिटल व पाल बालाजी स्थित हॉरिजोन में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। दो स्तर पर जांच के अलावा कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना सुनिश्चित की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in