jee-man-2021-start-btech-entrance-exam-from-wednesday-to-26-february
jee-man-2021-start-btech-entrance-exam-from-wednesday-to-26-february

जेईई मैन-2021 शुरू: बुधवार से 26 फरवरी तक बीटेक एंटें्रस परीक्षा

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन-2021 मंगलवार से शुरू हो गई। शहर के दो परीक्षा केन्द्रों पर हो रही इस परीक्षा के पहले दिन बीआर्क व बी प्लानिंग का पेपर हुआ। वहीं इसके बाद 24 से 26 फरवरी तक बीटेक एंट्रेंस के पेपर होंगे। जेईई मैन-2021 परीक्षा के लिए जोधपुर शहर में दो परीक्षा सेंटर बनाए गए है। बनाड़ रोड स्थित इयोन डिजिटल व पाल बालाजी स्थित हॉरिजोन में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।। दो स्तर पर जांच के अलावा कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना सुनिश्चित की गई। एनटीए ने छात्रों के रिपोर्टिंग टाइम में नया प्रावधान किया है। भीड़ एकत्रित नहीं होने के मकसद से एनटीए ने सभी छात्रों को अलग-अलग समय दिया है। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए।इस वर्ष जेईई मैन-2021 परीक्षा का आयोजन 4 सत्रों (23-26 फरवरी/15-18 मार्च/ 27-30 अप्रैल /24-28 मई) और 13 भाषाओं में किया जा रहा है। साथ ही इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे जबकि 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in