jda-squad-action-attempt-to-settle-two-illegal-colony-on-thirteen-bigha-land-failed
jda-squad-action-attempt-to-settle-two-illegal-colony-on-thirteen-bigha-land-failed

जेडीए दस्ते की कार्रवाई:तेरह बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए इकोलोजिकल जोन में ग्राम खो नागोरियान में करीब छः बीघा भूमि एवं ग्राम जमवारामगढ़ में पहाड़ के पास करीब सात बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर दो अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। साथ ही गुर्जर की थड़ी समता नगर में रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में ग्राम खो नागौरियान तहसील सांगानेर के खसरा नम्बर 32/116, 32/125, 33, 34, 35, 35/119, 36/119 करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अस्फाक एनक्लेव के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर कोरोना काल में लोकडाउन के दौरान अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया। उन्होंने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार ग्राम जमवारामगढ के खसरा नम्बर 629, 630 नया खसरा नम्बर 27, 29 पहाड के पास करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-13 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर कोरोना काल में लोकडाउन के दौरान अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 10, स्थानीय पुलिस थाना जमवारामगढ का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त-10, 13 को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके। दस्ते द्वारा जोन-05 के क्षेत्राधिकार गुर्जर की थडी समता नगर में रोड सीमा में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in