jda-launches-quarantine-center-in-bagrana-2000-people-will-be-able-to-stay-in-detention
jda-launches-quarantine-center-in-bagrana-2000-people-will-be-able-to-stay-in-detention

जेडीए ने बगराना में शुरु किया क्वारेंटाइन सेंटर, 2000 लोग हो सकेंगे एकांतवास

जयपुर, 04 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मंगलवार को बगराना में बीएसयूपी फ्लैट्स में तैयार किए गए एकांतवास (क्वारेंटाइन) सेंन्टर को शुरू कर दिया है, जिसमें 19 लोगों को एकांतवास किया गया है। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा बगराना में तैयार इस एकांतवास सेन्टर में करीब 2000 लोगों को एकांतवास किया जा सकेगा। मंगलवार को 19 लोगों को यहां एकांतवास किया गया है। बगराना के बीएसयूपी फ्लैट्स में 1981 लोगों को आवश्यकता पडऩे पर एकांतवास किया जा सकेगा। एकांतवास सेन्टर पर रखे गए लोगों के लिए भोजन, डिस्पोजल केटरिंग सामान एवं 24 घंटे कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। एकांतवास सेन्टर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सातों कार्यदिवस में 24 घंटे तीन पारियों में मेडिकल स्टॉफ तैनात किया जाएगा। संक्रमित लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं सेन्टर पर पुलिस आयुक्त/उपायुक्त द्वारा सातों कार्य दिवस में 24 घंटे प्रत्येक मंजिल पर सुरक्षा कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। आयुक्त नगर निगम हैरिटेज द्वारा सेन्टर के प्रत्येक कमरे और परिसर का समय-समय पर सेनेटाईजेशन, कमरों की सफाई व कचरे का निस्तारण किया जाएगा। डिप्टी कमांडेन्ट सिविल डिफेन्स द्वारा केन्द्र पर प्रत्येक पारी में पांच स्वयंसेवकों को नियुक्त किया जाएगा। जेडीए द्वारा बीएसयूपी फ्लैट्स में बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर में बिजली, पानी, लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in