सोमवार को 5 फ्लाइट से 905 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

सोमवार को 5 फ्लाइट से 905 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
सोमवार को 5 फ्लाइट से 905 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को दो वंदे भारत मिशन व तीन चार्टर फ्लाइट से करीब 905 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्टपर उतरे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अब पहले की तुलना में अधिक फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट लाने के निर्णय का ही परिणाम है कि सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइटों से प्रवासियों राजस्थानियों को जयपुर लाया गया। एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को वंदे भारत मिशन के तहत 2 फ्लाइटें जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी इनमें एक फ्लाइट किर्गिस्तान से व दूसरी फ्लाइट सउदी अरब से आई है। इसके साथ ही 3 चार्टर विमान कुवैत, सउदी अरब, दमम से प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर उतरे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित एयर सेल और एयरपोर्ट प्रशासन के समन्वय का ही परिणाम है कि जयपुर में उतरी सभी पांच फ्लाइटों से 905 प्रवासी राजस्थानियों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से उपलब्ध कराई गई है। निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिक फ्लाइटों को उतारने और अधिक से अधिक राजस्थानी प्रवासियों को स्वदेश लाने की व्यवस्थाएं चाकचोबंद की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in