jaipur-marathon-life-will-run-again-for-courage-celebration-love-hope-and-fitness
jaipur-marathon-life-will-run-again-for-courage-celebration-love-hope-and-fitness

जयपुर मैराथन: हौसले, जश्न, प्यार, उम्मीद और फिटनेस के लिए फिर से दौड़ेगी जिंदगी

जयपुर, 25 जनवरी(हि.स.)। शारीरिक स्वस्थता, दौड़ने और फिटनेस के लाभों के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा वेलनटाइन डे 14 फरवरी, को एयु बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी नगर की धरोहर और संस्कृति को प्रसिद्ध कर चुके एशिया में होने वाली सबसे बड़ी मैराथन - एयू बैंक जयपुर मैराथन अपने 11 साल पूरे कर 12वें संस्करण में कदम रखने जा रही है। देश विदेश के हजारों रनर्स हर साल इसमें शामिल होने आते है और जयपुर के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाते है, लेकिन इस बार कोरोनो संक्रमन को देखते हुए, कोविड गाइडलाइन के साथ एक अलग फ़ॉर्मेट में जयपुर मैराथन आयोजित होन जा रहा है, जिसमे देश विदेश के धावक, जयपुर के साथ दौड़ लगाते हुए नज़र आयेंगे। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से मैराथन के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं और जो भी रनर्स 3 फरवरी से पहले रजिस्ट्रेशन करते हैं उन सभी को उनके नाम के साथ पर्सनलाइज़्ड मैडल दिए जाएंगे। कोरोना काल में दूरी जरूरी है पर मजबूरी नहीं, जयपुर फिर दौड़ेगा और साथ दौड़ेंगे पूरी दुनिया के रनर्स एक नयी उम्मीद, एक नए हौसले के साथ। मिश्रा ने बताया कि मैराथन के तीन नए फोर्मेट स्टेडियम रन, वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन होंगे जिसमें हेल्थ, फिटनेस और जयपुर के प्रति प्यार को दिखाते हुए इम्युनिटी र्माच, ट्रेनिंग केम्प, बूट केम्प, स्वच्छता की मशाल, रनर्स अवार्ड, टॉक शो जैसे अनेक इवेंट आयोजित होंगे मैराथन 42 , 21 , 10 किलोमीटर की केटेगरी में होगी जिसके लिए रनर्स को एक फॉर्म भरना होगा और उसके बाद उनमें से कुछ रनर्स को अलग अलग केटेगरी में सेलेक्ट किया जाएगा व उन्हे स्टेडियम रन में 12, 13, 14 फरवरी को दौड़ने का मौका मिलेगा। इस रन में टाइमिंग चिप का उपयोग भी होगा। रनर्स के लिए जयपुर में लगभग 250 पॉइंट्स बनाए जाएंगे जहां धावक अपनी रन के पश्चात अपने मैडल प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in