jaipur-heritage-municipal-corporation-mayor-presented-a-budget-of-rs-7836-crore-among-hangamay
jaipur-heritage-municipal-corporation-mayor-presented-a-budget-of-rs-7836-crore-among-hangamay

जयपुर हैरिटेज नगर निगम: महापौर ने हंंगामे के बीच किया 783.6 करोड़ रुपये का बजट पेश

भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में धक्का-मुक्की,बजट पास होने की घोषणा कर बैठक स्थगित जयपुर,09 फरवरी (हि.स.)। जयपुर हैरिटेज नगर निगम में मंगलवार को बजट बैठक हंगामेदार रही,जिसके चलते बजट पेश करने के बाद बैठक को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले जयपुर हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने सभाकक्ष में हंंगामें के बीच 783.6 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस पर भाजपा पार्षद भड़के तो कांग्रेस के पार्षद बचाव में उतर आए। दोनों पक्षों के वेल में आने से धक्का-मुक्की की नौबत आई। इससे पहले बहस शुरू होते ही विरोधी पार्षदों ने टेबल पर चढ़कर विरोध जताकर नारे लगाए। धक्का-मुक्की के बीच ही टांगाटौली करने की नौबत आ गई। वाद-विवाद के बीच ही बजट पास हो गया, सार्थक चर्चा नहीं हो सकी। हंगामा होते देख महापौर कुछ देर के लिए सभाकक्ष से बाहर चली गईं। वापस आईं तो भी यही स्थिति थी। इस पर महापौर गुर्जर ने हंगामे के बीच ही बजट पास होने की घोषणा कर दी और तुरंत बैठक को स्थगित कर दिया। पूर्व के निगम की 100 करोड़ रुपये की देनदारी के जिक्र पर हुआ हंगामा जयपुर नगर निगम हैरिटेज का यह पहला बोर्ड है। पहले बोर्ड का पहला बजट ही महापौर मुनेश गुर्जर ने पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में पूर्व के निगम की 100 करोड़ रुपये की देनदारी का जिक्र किया। इस पर बजट भाषण पूरा होते ही भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया कि जब पहला ही बोर्ड है और बजट भी पहला ही है तो पुरानी देनदारी कहां से आ गई। इस पर कांग्रेसी पार्षद खड़े होकर हंगामा करने लगे। भाजपा पार्षद भी खड़े हो गए और सभी समूह बनाकर वेल में आ गए। वेल में ही नारेबाजी और हंगामा हुआ। धक्का मुक्की और टांगाटोली जैसी स्थितियां भी बनती रहीं। भाजपा पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगा डाले। इसी दौरान किसी ने भी कोशिश नहीं की कि हंगामा शांत हो जाए। बजट पेश कर महापौर बाहर चली गई थीं। पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक को बजट बैठक के दौरान बाहर निकालने को लेकर हुआ विवाद भाजपा के पार्षद और पूर्व उपमहापौर रहे मनीष पारीक को बजट बैठक के दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने बाहर निकालने का आदेश दिया। इससे नाराज बीजेपी के पार्षद वेल में आकर बैठ गए। उन्होंने वहां रामधुनी शुरु कर दी। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने प्रस्तावों के पर्चे फाड़कर सदन में उड़ाए। उनकी कांग्रेस पार्षदों से जमकर धक्कामुक्की हुई। मनीष पारीक को वापस सदन में नहीं बुलाने से नाराज विपक्ष के पार्षद भी सदन से वॉकआउट कर गए। इससे विपक्ष की लॉबी खाली हो गई। गौरतलब है कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का 784.60 करोड़ रुपये का बजट रखा गया। बजट भाषण को पढ़ते हुए महापौर ने जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में इस साल 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' शुरू करने की घोषणा की। स्टेट ग्रांट एक्ट, सोसाइटियों की बसी कॉलोनियों के नियम और भूखंडों के पट्टे जारी करने में शिथिलता देने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। राज्य की गहलोत सरकार इस अभियान को आगामी जून-जुलाई से पूरे प्रदेश स्तर पर चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए स्टेट लेवल पर एक कमेटी भी बनाई है, जो इसके नियम-कायदे बनाने की तैयारी में जुटी है। इसके अलावा बजट में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा डेयरी बूथों का आवंटन करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम अपने स्तर पर किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in