दुबई और तजाकिस्तान से 343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
दुबई और तजाकिस्तान से 343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

दुबई और तजाकिस्तान से 343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 14 जून (हि.स.)। दुबई और दुसन्बे तजाकिस्तान से जयपुर एयरपोर्ट पर आई दो अलग-अलग फ्लाइट्स में रविवार को 343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। अब तक 27 फ्लाइट्स से करीब 3805 से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ गए हैं। दुबई से रविवार को दोपहर आई फ्लाईट में 188 और दोपहर बाद अपरान्ह साढ़े तीन बजे तजाकिस्तान से आई फ्लाइट में 155 प्रवासी छात्र जयपुर आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग, चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल चैकअप, इमिग्रेशन के बाद दोनों ही फ्लाइट्स के सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत एकांतवास के लिए भिजवाया गया। राज्य सरकार के एयर सेल द्वारा नियमित मॉनिटरिंग का परिणाम है कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित हो रही है और अधिकारियों की टीम फ्लाइट के समय मुस्तैद रहकर विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों को सहयोग व मार्गदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर संस्थागत एकांतवा तक की सभी व्यवस्थाएं चाकचोबंद होने से सुचारु व्यवस्था बनी हुई है। गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तीसरे फेज के तहत 15 जून से 29 जून तक जयपुर में 7 फ्लाइटस में प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट्स बिसकेक, अलमाटी, नूरसुल्तान, अबूधाबी, दुसन्बे, यूक्रेन और मॉस्को से प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर पहुंचेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in