jaipur-dominates-in-both-categories-of-state-level-rugby-competition
jaipur-dominates-in-both-categories-of-state-level-rugby-competition

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में जयपुर का दबदबा

जयपुर, 01 अप्रैल (हि. स.)। राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के तत्वावधान में जयपुर के खोड़ा स्थित केप अकेडमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग का समापन गुरुवार को हुआ। रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष कबड्डी के अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी द्रोणाचार्य, महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित हीरानंद कटारिया रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हीरानन्द कटारिया ने पुरुष व महिला वर्ग को सम्मानित करते हुए बताया कि पुरुष वर्ग में जयपुर-विजेता, नागौर-उपविजेता, जबकि तृतीय स्थान पर हनुमानगढ़ की टीम रही। महिला वर्ग में जयपुर विजेता, उदयपुर-उपविजेता और नागौर तृतीय स्थान पर रही है। दोनों वर्गों में जयपुर की टीम का दबदबा रहा। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता व तृतीय स्थान की टीमों को ट्राफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। जयपुर जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, उपाध्यक्ष आषीश पाराषर, संयुक्त सचिव गौरव कुमार, अजीत सिंह, कोशाध्यक्ष जितेष कुमार उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in