ishaan-harsh-became-the-jury-member-of-the-columbus-international-festival
ishaan-harsh-became-the-jury-member-of-the-columbus-international-festival

ईशान हर्ष बने कोलंबस इंटरनेशनल फेस्टिवल के जूरी मेंबर

जोधपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। सूर्यनगर में जन्मे युवा फिल्म निर्देशक और एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रथम वर्ष के छात्र ईशान हर्ष हाल ही में ऑनलाइन आयोजित कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म एंड एनीमेशन फेस्टिवल 2021 के जूरी बोर्ड में शामिल हुए। यह फिल्म फेस्टिवल अमेरिका का पहला और सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है जिसका अस्तित्व 1952 से है। कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म एवं एनिमेशन फेस्टिवल ओहियो, अमेरिका का वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है जिसे शिक्षा और संचार के सभी रूपों में फिल्म और वीडियो के उपयोग को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस वर्ष कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म एंड एनिमेशन फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन और पॉप-अप ड्राइव-इन, सीओटो ऑडुबोन पार्क में कोलंबस ओहियो में आयोजित हुआ। इस फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंटरी, एनीमेशन, शॉर्ट फिल्म, स्टूडेंट फिल्म एवं इंटरनेशनल फिल्म जैसी श्रेणियां शामिल थी।ईशान हर्ष जोधपुर में जन्मे युवा फिल्म निर्देशक है जिनकी शॉर्ट फिल्मों का चयन अब तक दुनियाभर के 18 से अधिक फिल्म फेस्टिवलों में हो चुका है और कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ईशान रील यूथ फिल्म फेस्टिवल कनाडा के लिए 2019 और 2020 संस्करण में यूथ जूरर भी रह चुके है। ईशान इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडूसर्स एसोसिएशन के सदस्य है और इंडियन फिल्म मेकर्स एसोसिएशन, राजस्थान के स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर भी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in