ips-and-rps-will-also-give-3-days-salary-in-corona-disaster
ips-and-rps-will-also-give-3-days-salary-in-corona-disaster

कोरोना महासंकट में आईपीएस व आरपीएस भी देंगे 3 दिन का वेतन

जयपुर, 06 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की रोकथाम में वित्तीय सहभागिता निभाने के लिए फ्रंटलाईन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे आईपीएस एवं आरपीएस एशोसिएशन की ओर से 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की गई है। आईपीएस एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल सोनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के लिए मुख्य सचिव को सहमति पत्र सौंपा। आरपीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भिजवाया। महासंकट की घड़ी में वित्तीय सहभागिता निभाने के लिए फ्रंटलाईन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे अखिल भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के सभी अधिकारियों द्वारा अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in