introduction-of-political-malfeasance-giving-chief-minister-by-getting-involved-in-conspiracy-shekhawat
introduction-of-political-malfeasance-giving-chief-minister-by-getting-involved-in-conspiracy-shekhawat

षडय़ंत्र में उलझकर मुख्यमंत्री दे रहे राजनीतिक दुर्भावना का परिचय : शेखावत

जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजनीतिक दुर्भावना के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक बृजेन्द्र ओला और हेमाराम चौधरी की ओर से राज्य विधानसभा में बुधवार को दिया गया वक्तव्य साबित करता है कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के षडय़ंत्रों में उलझकर अपने ही विधायकों के साथ विकास में दुर्भावना कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र सिंह ओला और हेमाराम चौधरी का अपनी ही सरकार के साथ अपने ही क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करना मुख्यमंत्री की राजनीतिक दुर्भावना का परिचय देता है। उन्होंने लिखा कि आपसी टकराव के बोझ तले दबी है कांग्रेस पार्टी। आपसी षडय़ंत्रों में उलझी हुई है गहलोत सरकार। प्रदेश का विकास और जनहित की सुरक्षा इनके एजेंडे का हिस्सा ही नही है। इनसे व्यवस्था की आस लगाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in