intern39s-honorarium-double-in-rajasthan-residents39-stipend-increased-by-15-5500-doctors-benefit
intern39s-honorarium-double-in-rajasthan-residents39-stipend-increased-by-15-5500-doctors-benefit

राजस्थान में इंटर्न का मानदेय डबल, रेजिडेंट्स का स्टाइपेंड 15 फीसदी बढ़ा, 5500 डॉक्टर्स को फायदा

जयपुर, 31 मई (हि.स.)। मानदेय बढ़ाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे प्रदेशभर के रेजिडेंट्स और इंटर्न डॉक्टर्स की मांग सोमवार को गहलोत सरकार ने मान ली। सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए इन डॉक्टर्स को दिए जाने वाले मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। एमबीबीएस करने के बाद एक साल इंटर्न करने वाले डॉक्टर्स के मानदेय को डबल कर दिया गया है। जबकि, एमबीबीएस करने के बाद एमएस या एमडी की डिग्री ले रहे डॉक्टर्स के मानदेय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के लगभग 5500 रेजिडेंट्स और इंटर्न को फायदा मिलेगा। नए आदेशों के तहत इंटर्न डॉक्टर्स का मानदेय 7 से बढ़ाकर 14 हजार रुपए किया है। वहीं, सीनियर रेजिडेंट्स का स्टाइपेंड 61 हजार से बढ़ाकर 70 हजार 150, एमडी फस्र्ट ईयर वालों का 48 हजार से बढ़ाकर 55 हजार 200, सैकेंड ईयर वालों का 51 हजार से बढ़ाकर 58 हजार 650 और फाइनल ईयर वालों का 53 हजार से बढ़ाकर 60 हजार 950 किया गया है। इसके अलावा सीनियर रेजिडेंट्स का मानदेय 61 हजार से बढ़ाकर 70 हजार 150 रुपए प्रतिमाह किया गया है। पिछले लंबे समय से रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन और ऑल राजस्थान इंटर्न डॉक्टर्स एसोसिएशन अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उनका कहना था कि अन्य राज्यों की सरकार जिस तरह डॉक्टर्स को मानदेय देती है, ठीक उसी तर्ज पर उन्हें भी मानदेय दिया जाए। पिछले दिनों 21 मई को प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने 2 घंटे कोविड ड्यूटी का बहिष्कार भी किया था। उसके बाद डॉक्टर्स और प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें उनकी कुछ मांगों पर सहमति बनी थी। पिछले दिनों हुई वार्ता में जिन निर्णयों पर सहमति हुई, उसके आदेश जारी नहीं करने के बाद नाराज डॉक्टर्स ने रविवार को फिर से हड़ताल की चेतावनी दी थी। डॉक्टर्स ने कहा था कि अगर सरकार 31 मई तक आदेश जारी नहीं करेगी तो एक जून से हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि रविवार को छुट्टी होने के कारण आदेश जारी नहीं हो सका। सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद जिन मुख्य मुद्दों पर वार्ता हुई उसके क्रियान्वयन के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in