Intensive inspection of agricultural exchanges across the state
Intensive inspection of agricultural exchanges across the state

राज्य भर में कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण

जयपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। कृषि विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान नियमों की पालना नहीं करते पाए जाने पर 190 कृषि आदान विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर 24 कृषि आदान विक्रेताओं के कृषि आदान बेचने पर रोक लगाई गई है। आयुक्त, कृषि विभाग डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य भर में कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों में स्थित आदान विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस अभियान में 284 कृषि आदान निरीक्षकों की ओर से राज्य के सभी जिलों में सुदूर स्थित 540 कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उर्वरक के 67, बीज के 7 तथा कीटनाशी रसायनों के 44 सहित कुल 118 नमूने लिए गए। डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान नियमों की पालना नहीं करने अथवा उल्लंघन करने पर 190 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। अनियमितताएं पाए जाने पर भी 24 विक्रेताओं के कृषि आदान विक्रय करने पर रोक लगाई गई है। कृषि, आयुक्त ने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारी-कार्मिकों ने सूक्ष्म सिंचाई योजना की थीम पर वृहद स्तर पर फील्ड निरीक्षण किए। इस दौरान 236 फव्वारा एवं 276 ड्रिप संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्रों के परिचालन गुणवत्ता तथा नियमित भौतिक सत्यापन की कार्यवाही संपन्न की गई। इसी प्रकार सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रों के सामग्री आपूर्ति एवं अन्तिम भौतिक सत्यापन किए गए। अधिकारियों ने आपूर्तिकर्ता फर्मों को शीघ्र संयंत्र स्थापना के निर्देश दिए ताकि किसानों को सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रों का लाभ मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in