instructions-to-expedite-the-allocation-of-mines-on-mineable-land-to-curb-illegal-mining
instructions-to-expedite-the-allocation-of-mines-on-mineable-land-to-curb-illegal-mining

अवैध खनन पर रोक के लिए खनन योग्य भूमि पर खानों के आवंटन में तेजी लाने के निर्देश

जयपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में सस्टेनेबल खनन पर जोर देते हुए कहा है कि खनन योग्य भूमि पर खानों के आवंटन कार्य में तेजी लाएं ताकि प्रदेश में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने बजरी के अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने को कहा। मुख्य सचिव आर्य ने यह निर्देश गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकना सरकार की प्राथमिकता है। अवैध खनन के कारण संगठित अपराध बढऩे के साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है। उन्होंने खान आवंटन की कार्यवाही में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश देते हुए संबंधित विभागों में परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर व उपखण्ड स्तर पर गठित एसआईटी की बैठकें भी नियमित आयोजित की जाएं। मुख्य सचिव आर्य ने बताया कि राज्य में बजरी, मेसनरी स्टोन और सेण्ड स्टोन के ही अवैध खनन के अधिक प्रकरण सामने आ रहे हैं। बजरी आदि के अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए खान, पुलिस व परिवहन विभाग परस्पर सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करें। बजरी पर रोक के आदेश 16 नवंबर 2017 के बाद से अब तक बजरी के अवैध खनन व परिवहन के 34 हजार 72 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा 207 करोड़ की पेनल्टी वसूल की जा चुकी है। अवैध खनन को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने, संयुक्त अभियान चलाने और सतर्कता विंग को मजबूत बनाया जाए। प्रमुख सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम अजिताभ शर्मा ने कहा कि वैध खनन पट्टों के आवंटन में प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कठिनाइयों खासतौर से नगरीय क्षेत्र, वन पुष्टि एवं ईसी से अनुमति की कठिनाइयों को दूर करते हुए तय समय सीमा में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि अवैध परिवहन पर रोक के लिए जीपीएस युक्त वाहनों का उपयोग अनिवार्य करने पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। उन्होंने बताया कि वन भूमि पर अवैध खनन पर वन विभाग, खातेदारी एवं चरागाह पर राजस्व विभाग व राजकीय भूमि पर खान विभाग को अवैध खनन की रोकथाम की जिम्मेदारी है। संबंधित विभागों द्वारा भी कार्यवाही की जाती है तो अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही हो सकेगी। शर्मा ने बताया कि खान विभाग अवैध खनन को रोकने और खनन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना भी तैयार कर रहा है। बैठक में प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख सचिव वन व पर्यावरण श्रेया गुहा, प्रमुख सचिव विधि विनोद भारवानी, अतिरिक्त डीजी पुलिस सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, निदेशक माइंस कुंज बिहारी पण्ड्या व एसएमई विजिलेंस एनएस शक्तावत ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in