instructions-to-ensure-uninterrupted-water-supply-in-the-urban-and-rural-areas-of-the-district-in-the-coming-summer
instructions-to-ensure-uninterrupted-water-supply-in-the-urban-and-rural-areas-of-the-district-in-the-coming-summer

आने वाली गर्मी में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में शहर में जलापूर्ति, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत आपूर्ति, सड़क, कचरा संग्रहण एवं परिवहन, सार्वजनिक प्रकाश एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा बैंठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आने वाली ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां बीसलपुर से जलापूर्ति या नलकूपों द्वारा जलापूर्ति संभव नहीं है, वहां पर्याप्त संख्या में टेंकर चलाकर पानी की आवश्यकता पूरी की जाए। बगरू जैसे जगहों पर जहां टैंकरों से आपूर्ति कर नलों से जलापूर्ति की जाती है, वहां जीपीएस एवं सीसीटीवी कैमरों के जरिए जल परिवहन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहर और जिलेभर में प्रगतिरत जल योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की एवं जल की गुणवत्ता के लिए नियमित चैकिंग के निर्देश दिए और शहर में चल रही जलदाय योजनाओं की रिपोर्ट हर सप्ताह देने को कहा। साथ ही जलदाय योजनाओं के लिए जिला कलक्टर्स को स्वीकृत 50 लाख रुपये की राशि के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा जिससे समय रहते योजना अमल में लाई जा सके। जिला कलक्टर ने नगर निगम को आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए विशेष प्रयास करने और शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही रोड लाइट्स कनेक्शन्स पर एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in