instructions-to-enlist-officers-at-district-level-for-training-in-specific-courses
instructions-to-enlist-officers-at-district-level-for-training-in-specific-courses

विशिष्ट कोर्स में प्रशिक्षण के लिए अब अफसरों को जिलास्तर पर सूचीबद्ध करने के निर्देश

जयपुर, 05 अप्रैल (हि. स.)। पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न विशिष्ट कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों को जिलास्तर पर सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इसके लिए निर्देशित किया है। पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण विशिष्ट विषयों पर समय-समय पर प्रशिक्षण के लिए मनोनीत कर भिजवाया जाता है। ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने सेवाकाल में उसका व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए अच्छा कार्य कर सके। पुलिस मुख्यालय ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि एक ही अधिकारी को बार-बार विभिन्न विशिष्ट कोर्स में नामांकित किया जाता है। इस कारण अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर ही नहीं मिल पाता है। नामांकन करते समय उस अधिकारी की सेवा अवधि, शैक्षणिक स्तर, कार्य अभिरूचि व मानसिक स्तर का ध्यान नहीं रखा जाता है। इस कारण विशिष्ट कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी वह अधिकारी उस कार्य में दक्षता प्राप्त नहीं कर पाता है और ना ही उस अधिकारी का उक्त विशिष्ट कार्य के लिए समुचित उपयोग संभव नहीं हो पाता है। महानिदेशक (पुलिस) एमएल लाठर का मानना है कि आउटडोर व इनडोर विषयों से संबंधित कार्य संपादित करने वाले अधिकारियों को उनके कार्य तथा रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाए तो वह अधिकारी उस प्रशिक्षण में रूचि भी रखेगा तथा उसके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग विशिष्ट कार्य को करने में भी किया जा सकेगा। ऐसे में अब लाठर ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को विशिष्ट कोर्स के लिए क्षमता, योग्यता एवं रूचि के अनुसार प्रशिक्षण कोर्स के लिए चयन कर अधिकारियों को सूचीबद्ध किया जाएं। इन विषयों पर हो सकेंगे अधिकारी सूचीबद्ध पुलिस मुख्यालय ने अफसरों को साइबर एण्ड सिक्योरिटी, फॉरेंसिक साइंस, इन्वेस्टीगेशन, सिविल राइट्स, स्किल डवलपमेंट के साथ अन्य कोर्सेज में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए है। जिला पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे अपने जिले में उप निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को उनकी रूचि, योग्यता, सेवा अवधि तथा जिले की जरूरत के अनुपात में वर्गीकृत कर भविष्य में होने वाले विशिष्ट कोर्स के लिए नामित करने की सूची बना लें। विशिष्ट क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए चार विषयों का चयन वरीयता क्रम के अनुसार तैयार करने की हिदायत दी गई है। फील्ड में लाभ लेने के निर्देश लाठर ने एक परिपत्र जारी कर जिला पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे देश के प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त होने पर विशिष्ट कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा चयनित क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं का लाभ फील्ड में लिया जाए। प्रशिक्षण कोर्स में जिलों से नामांकन प्राप्त करने में होने वाले विलम्ब के कारण लाठर ने संबंधित रेंज के महानिरीक्षक पुलिस को अपने अधीनस्थ जिलों के अधिकारियों व कर्मचारियों का नामांकन के लिए नामित करने के लिए अधिकृत कर दिया है। पाठ्यसामग्री लौटाने के निर्देश महानिदेशक पुलिस लाठर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थानों से विशिष्ट विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारी संस्थान की ओर से कोर्स के दौरान दी गई पाठ्य सामग्री अपने पास ही रख लेते है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in