instructions-on-ratanpur-boarder-not-to-give-admission-to-those-coming-from-other-states-without-rtpcr-report
instructions-on-ratanpur-boarder-not-to-give-admission-to-those-coming-from-other-states-without-rtpcr-report

रतनपुर बोर्डर पर अन्य राज्यों से आने वालों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं देने के निर्देश

डूंगरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर राजस्थान-गुजरात बोर्डर का जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के बारे में बिछीवाडा थानाधिकारी रिजवान खान से जानकारी ली। इस पर थानाधिकारी खान ने वाहनों के बारे में बिना जांच प्रवेश नहीं देने के बारे में बताया। कलेक्टर ने थानाधिकारी से गुजरात, महाराष्ट्र, केरल व अन्य राज्यों से आने वाले आमजन, वाहनधारियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को भी प्रवेश नही दिया जाए। जिला कलेक्टर ओला ने बाहरी राज्यों से आने वाले आमजन का पुरा नाम, मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड का नंबर लेकर उसकी सूची एवं आने वाले वाहनों की भी सूची बनाकर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बार्डर पर स्थित मेडिकल टीम से भी जानकारी ली। हिंदुस्थान समाचार/ व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in