innovations-to-protect-planes-from-birds-at-jaipur-airport
innovations-to-protect-planes-from-birds-at-jaipur-airport

जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों को परिन्दों से बचाने के लिए नवाचार

जयपुर, 12 जून (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट से देश और दुनिया के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की सुरक्षा इतनी सख्त है कि बीते एक साल में यहां बर्ड हिटिंग का एक भी मामला नहीं हो पाया है। अब एयरपोर्ट प्रशासन यहां सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों में कुछ नवाचार करने जा रहा है। इसमें विमानों से परिन्दों के टकराने से होने वाली हानि को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक किसी भी विमान की लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकराता है या फिर विमान के इंजन में पक्षी फंसता है, तो इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। पक्षी टकराने से विमान को बड़ा नुकसान भी हो जाता है और इससे यात्रियों के जान-माल के नुकसान की भी आशंका बनी रहती है। एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटना ना हो, इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने कुछ बर्ड चेजर हायर किए हैं। साथ ही, जोन गन जैसे उपकरणों की मदद से रनवे से पक्षियों को हटाने की कवायद की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने हाल ही इसके लिए एक डिवाइस स्केरी का उपयोग करना शुरू किया है। इसमें इस तरह की आवाज रिकॉर्ड होती है जिसे सुनकर पक्षी डर जाते है और उड़ जाते है। एयरपोर्ट निदेशक जेएस बलहारा के अनुसार फिलहाल, जयपुर एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें कोरोना के कारण प्रभावित है, फिर भी यहां रनवे के दोनों और जोन गन लगाई गई है। जोन गन से हर 3 मिनट के अंतराल पर धमाका होता है, जिसे सुनकर पक्षी रनवे क्षेत्र में नहीं बैठते हैं। वैकल्पिक इंतजाम के तौर पर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने 16 बर्ड चेजर हायर किए हैं। बर्ड चेजर को पर्याप्त मात्रा में पटाखे दिए जाते हैं। रनवे पर यदि पक्षी बैठा हो तो उसे टॉय गन से हटाया जाता है। टॉय गन से निकला लिक्विड पक्षी के पास जाकर फटता है, जिससे पक्षी को नुकसान भी नहीं होता और वह उड़ जाता है। अब एयरपोर्ट प्रशासन ने स्केरी डिवाइस भी दी हैं। इन डिवाइस में पक्षियों पर संकट आने जैसी आवाज रिकॉर्ड रहती है, जिसे सुनने से पक्षी डर जाते है और वे उड़ जाते हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसी तरह के 3 से 4 स्केरी डिवाइस बर्ड चेजर को दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in